प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर पर सवार होकर हवाई सर्वेक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री चूरलमाला पहुंचे, जो भूस्खलन के दौरान सबसे अधिक प्रभावित स्थानों में से एक था। इस दौरान पीएम ने क्षेत्र में किए जा रहे बचाव प्रयासों के बारे में जानकारी ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी भी ब्रीफिंग के लिए मौजूद थे। चूरलमाला, मुंडक्कई और पुंचिरिमट्टम क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी थे।