चारधाम में रिकॉर्ड यात्रियों का पहुँचना राज्य सरकार की पुख्ता तैयारियों का प्रतिफल: सीएम धामी
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड ने इस बार इतिहास रच दिया है. देवभूमि उत्तराखंड में स्थित चारधाम ( केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री) की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अब तक 50 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है, जबकि अभी चारधाम के कपाट बंद होने को लगभग एक महीने का समय बचा हुआ है. जून 2013 में केदारनाथ धाम में आई भीषण आपदा के बाद चारधाम यात्रा बेपटरी हो गयी थी, लेकिन कुछ वर्षों के पश्चात ही फिर से चारधाम यात्रा ने गति पकड़ ली. आज आपदा के 10 साल बाद चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या का जो रिकॉर्ड कायम हुआ है, इसका बहुत सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जाता है. पीएम मोदी देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव रखते हैं और वे स्वयं कई बार केदारनाथ एवं बद्रीनाथ की यात्रा कर चुके हैं. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में ही दिव्य एवं भव्य केदारपुरी का निर्माण हो रहा है. आज चारधाम के लिए ट्रिपल आर ( रोड, रेल एवं रोपवे) कनेक्टविटी पर कार्य किया जा रहा है. चारधाम आलवेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलमार्ग एवं गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे का कार्य प्रगति पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं कई बार केदारनाथ धाम जाकर वहां के भव्य पुनर्निर्माण का जायजा ले चुके हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से चारधाम की यात्रा पूरी तरह से सुगम एवं सुरक्षित हो चुकी है. यही कारण है कि हर साल चारधाम के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है.
सीएम धामी ने व्यक्त की प्रसन्नता और पीएम मोदी का जताया आभार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा में इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य सरकार द्वारा पूर्व में की गई पुख्ता तैयारियों का ही परिणाम है कि अब तक 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधामों के दर्शनों के लिए आ चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सुगम, सुरक्षित और निर्बाध यात्रा हेतु तमाम इंतजाम राज्य सरकार के स्तर से किए गए थे, जिसके परिणामस्वरूप आज यात्रा नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. मुख्यमंत्री ने इस हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी स्वयं चारधाम यात्रा पर नियमित रूप से अपडेट लेते रहते हैं और उनके द्वारा अक्सर उत्तराखंड के धार्मिक स्थानों पर आना दर्शाता है कि उनका देवभूमि से कितना विशेष लगाव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधामों में अब तक 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुँचे हैं जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है।
50 लाख पार हुआ आंकड़ा, केदारनाथ धाम पहुँचे सर्वाधिक यात्री
16 अक्टूबर 2023 तक चारधाम दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गयी है। यात्रा प्रारम्भ होने के बाद केदारनाथ धाम में लगभग 17 लाख 08 हजार, बदरीनाथ धाम में 15 लाख 90 हजार, गंगोत्री में 08 लाख 46 हजार, यमुनोत्री में 06 लाख 94 हजार, हेमकुण्ड साहिब में 01 लाख 77 हजार से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन किये जा चुके हैं। श्री हेमुण्ड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं।